चारों तरफ से बुद्धि को हटाते हुए सिर्फ अपने आप को देखने का अभ्यास करें कि मैं कौन हूं इस शरीर को चलाने वाले हर संकल्प की रचना करने वाले हर भावना को महसूस करने वाले मैं चैतन्य शक्ति आत्मा हूं अपने आप को देखें भृकुटि के बीच अति सूक्ष्म चमकता हुआ सितारा पॉइंट ऑफ़ लाइट शाइनिंग इन द सेंटर ऑफ़ द फोरहेड एनर्जी जो इस शरीर की मालिक है मैं आत्मा अपने ओरिजिनल नेचर में शांति मेरी अपनी नेचर है शांति मेरा ही संस्कार है शांति की किरणें मुझ आत्मा से निकल चारों और फैल रहीं है बुद्धि के द्वारा हल्के से उसको देखने का प्रयास कीजिए मैं एक चैतन्य शक्ति हूं मैं आत्मा ज्योति स्वरूप इस भृकुटि के बीच विराजमान हु इस शरीर की मालिक हूँ अपने ओरिजिनल स्वरूप में मैं आत्मा शांत स्वरूप हूं शांति जिसको मैं हर जगह ढूंढ रही थी यह तो मेरी अपनी नेचर है मेरी अपनी प्रॉपर्टी है मेरा अपना संस्कार है शांति के वाइब्रेशन मुझ आत्मा से निकाल चारों तरफ फैल रहे है जैसे सूर्य की किरणें चारों तरफ रोशनी फैलाती है वैसे ही मुझे आत्मा से भी शांति के वाइब्रेशंस मुझसे निकलकर चारों ओर फैल रहे हैं मैं आत्मा इस देह और देह की दुनिया से किनारा कर अपने घर की तरफ चलती हूँ देखें अपने आपको द पॉइंट ऑफ़ लाइट ट्रैवेलिंग अपवर्ड्स ऊपर जा रहा है इस सृष्टि को पार करते हुए अपने घर की तरफ मैं जा रही हूँ उस चांद सितारों की दुनिया को पार करते हुए अपने घर में आत्मा पहुंची हूँ जहां चारों तरफ प्रकाश ही प्रकाश है शांति ही शांति है जस्ट पीस एवरीव्हेर अराउंड मी शान्तिधाम मुझ आत्मा का घर है मैं आत्मा मीठे शिव बाबा जो मुझ आत्मा का पिता है मुझ आत्मा की तरह ही वो भी प्रकाश का एक पुंज है ज्योतिस्वरूप है पॉइंट ऑफ़ लाइट मैं आत्मा उनके सम्मुख आकर बैठ जाती हूँ शिव बाबा जिनसे मैं हर सम्बन्ध जोड़ सकती हूँ चाहे वो मात पिता का सम्बन्ध है चाहे वह बच्चे या दोस्त का संबंध है मैं शिव बाबा के साथ अनुभव कर सकती हूँ शिव बाबा जो मुझे देते ही जाते हैं मुझे भरपूर करते जाते है अपने मन में जो भी बात हो जो परेशान कर रही हो इस दोस्त से कर सकते हैं कह कर हलके हो जायेंगे शिव बाबा शांति का सागर है जिस शांति को दुनिया ढूंढ रही है वो शांति का सागर मेरा पिता है शांति की शक्ति को अपने अंदर भरते जाइये भरकर वो शक्ति मुझ आत्मा से सारी सृष्टि पर फैल रही हैं सब आत्माओं तक पहुंच रही है जो शांति को ढूंढ रही हैं मैं आत्मा परमात्मा की पवित्रता प्यार शांति और ज्ञान से भरपूर हूँ परमात्मा का प्यार और प्योरिटी मुझे शक्ति देते हैं कि मेरे जीवन में परमात्मा की प्यूरिटी मेरे शरीर के कण-कण में फैल रही है पाजिटिविटी इस हीलिंग माय बॉडी भगवान की शक्तियों से भरपूर मैं आत्मा आई नाउ हेव द पावर टू क्रिएट अनकंडीशनल हैप्पीनेस हेल्थ हारमनी इन माय रिलेशनशिप एंड हेवन इन थिस वर्ल्ड परमात्मा के प्यार और शक्तियों को अपने अंदर भरते हुए अब मैं आत्मा अपने घर से वापस उसे दुनिया की तरफ चलूं जहां से मैं आई थी देखें अपने आप को वो चमकता हुआ सितारा अपने घर को छोड़कर चांद सितारों की दुनिया को पार करते हुए मैं आत्मा इस लोक इस दुनिया में आ रही हूँ
इस सृष्टि पर अपने शरीर में भृकुटि के बीच इन द सेण्टर ऑफ़ द फोरहेड मैं आत्मा अपने स्थान पर आकर बैठी हूं परमात्मा की पवित्रता प्यार शांति और ज्ञान से भरपूर हूँ परमात्मा का प्यार और प्यूरिटी मुझे शक्ति देते है
ॐ शांति










