हम्म… हम्म… हम्म… हाँ।
बहती हवाओं में शांति,
सब दिशाओं में शांति,
खिलती बहार में शांति,
सारे संसार में शांति।
हर एक मन में शांति,
जन-जन में है शांति,
घर-घर में है शांति,
कण-कण में है शांति।
धर्म हमारा है शांति,
कर्म हमारा शांति,
धाम हमारा शांति,
पैगाम हमारा शांति।
पर्वतों में शांति,
हर चमन में शांति,
सूर्य किरणों में शांति,
सारे भवन में शांति।
वाणी में हो शांति,
हर प्राणी में हो शांति,
दिल की दुआओं में शांति।
महामंत्र है ओम शांति,
दिल से कहो शांति,
दिल से कहो शांति।









